Friday, August 28, 2009

अलस्य सुबह... (डायरी....)

5th August 2009..

अलस्य सुबह सब झूठ था। मैं झूठ, व्यवहार झूठ, लिखा झूठ, अगल-बगल रचा संसार झूठ, मन झूठ, आत्मा झूठ... सच दूर हिमालय सा कहीं खड़ा है, इस बारिश के मौसम में वह धुंध और बादल में कहीं खो गया है। सच तक पहुँचना कितना कठिन है। सब पता होने के बाद भी, मुँह मोड़ लेना। हम क्यों वहीं वैसे के वैसे दुख बार बार अनुभव करना चाहते है। क्यों वैसी की वैसी पीड़ा जिसका कोई अंत नहीं... और जो निरिह कल्पना मात्र है। क्यों सब कुछ झाड़कर मैं एक दिन खड़ा नहीं हो जाता और कह देता कि बस। इस धूल से अब मैं वापिस नहीं खेलूगाँ। लिखने के लिए मुझे वापिस वही ज़मीन क्यों चाहिए जिस ज़मीन में सारा झूठ उगा हुआ है। अभी इस वक़्त यहाँ बैठा हूँ और मैं यहाँ नहीं हूँ यह मुझे सबसे दुखद लगता है... त्रासदी...त्रासदी... त्रासदी।

No comments:

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails

मानव

मानव

परिचय

My photo
मेरा कोई स्वार्थ नहीं, न किसी से बैर, न मित्रता। प्रत्येक 'तुम्हारे' के लिए, हर 'उसकी' सेवा करता। मैं हूँ जैसे- चौराहे के किनारे पेड़ के तने से उदासीन वैज्ञानिक सा लेटर-बाक्स लटका। -विपिन कुमार अग्रवाल